IPL 2025 WIN ROYAL CHALLENGER BANGALORE, VIRAT KOHLI VERY HAPPY
आईपीएल 2025 की ट्रॉफी आरसीबी ने अपने नाम की बहुत ही मेहनत के बाद ट्रॉफी को अपने नाम किया | रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने ट्रॉफी जीती |
17 सीजन के बाद 18 सीजन में आरसीबी ने ट्रॉफी को अपने नाम किया विराट कोहली ट्रॉफी को जीतने के बाद काफी खुश नजर आए
ट्रॉफी के साथ फोटो के बाद विराट ने ट्रॉफी जीतने की खुशी भी बताई, उसके बाद फिर विराट अपनी फैमिली अपनी धर्मपत्नी से भी मिले अनुष्का शर्मा ने भी इस ट्रॉफी की खुशी जताई और बाकी टीम स्टाफ ने भी अपने आप को खुश बताया |
आरसीबी स्टाफ ने कहा कि 17 सीजनों के बाद इस ट्रॉफी को जीतने की खुशी कुछ अलग ही है, और यह विराट का भी 18 सीजन था और विराट के 18 नंबर लकी नंबर है तो इसीलिए आईपीएल का 18 वे सीजन में विराट ने इस ट्रॉफी को अपने नाम किया
ट्रॉफी जीतने का जश्न अगले दिन बेंगलुरु के होम ग्राउंड चिदंबरम में मनाया जाएगा
और रोड बस शो भी होगा शो में आरसीबी के सभी खिलाड़ी और पुराने दिग्गज खिलाड़ी , Ab विलियर्स और क्रिस गेल भी मौजूद रहेंगे उसके बाद खिलाड़ी अपने-अपने घर जाएंगे


.jpeg)