AIR INDIA ✈️✈️ विमान हादसा अहमदाबाद - दुर्घटना की जानकारी
12 जून 2025 समय एक से दो बजे के बीच बहुत ही खतरनाक दुर्घटना घटी उसे दुर्घटना में एयर इंडिया की एक हवाई जहाज में अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरी थीऔर उड़ान भरने के बाद कुछ ही दूरी तय करने के बाद वह विमान क्रैश हो गया और वापस से नीचे की तरफ आने लगा कुछ ही सैकड़ो में ऐसा हुआ और ज्यादा ऊंचाई ना होने के कारण हवाई जहाज बहुत ही जल्दी जमीन तक पहुंच गया इस हादसे में 240 लोगों की मौके पर ही इस वक्त मृत्यु हो गई उसमें कहीं लोगों के परिवार भी थे और गुजरात के पूरे मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी मौजूद थे सभी यात्रियों को और घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया इस दुर्घटना नहीं पूरे भारत को जान जोड़ दिया और भारत में एक दुख का मातम छा गया
विमान में स्थित लोग
230 यात्री उसमें से 169 भारतीय 53 ब्रिटिश 7 पुर्तगालीन 1 कनाडाई की और 12 चालक दल
इन सभी यात्रियों में से केवल एक यात्री जीवित बचा वह ब्रिटिश नागरिक रमेश कुमार थे जो की आपातकालीन दरवाजे के पास ही बैठे थे सीट नंबर 11A पर
दुख की लहर
प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी अमित शाह दोनों ही बड़े नेता गुजरात पहुंचे और घटना का जायजा किया मोदी जी ने बहुत ही दुखद घटना बताई है
मौजूदा रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी
दुर्घटना के करीब 2 घंटे पहले ही इस विमान ने एक अन्य उड़ान दिल्ली से अहमदाबाद के लिए भरी थी उसे समय फ्लाइट एकदम ठीक थी
जान करो कम मानना है कि टेकऑफ की असामान्य विन्यास GEAR/FLAP DOWN दुर्घटना के मुख्य वचन हो सकती है लेकिन मौसम साफ था तो बर्ड स्ट्राइक की संभावना कम है
अभी की स्थिति
13 जून, आज दुर्घटना स्थल से ब्लैक बॉक्स मिल चुका है हादसे के 27 से 28 घंटे बाद इस ब्लैक बॉक्स को ढूंढने में कामयाब रही पुलिस और सुरक्षा कर्मी
अभी तक कोई भी फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है
टाटा ग्रुप में पीड़ित परिवारों को एक करोड़ का मुआवजा देने की बात कही है


.jpeg)