भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंध बढ़ते हुए G-7 में प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी को मिला सम्मेलन का न्यौता
आज भारत देश विदेश में एक मजबूत स्थिति प्रस्तुत कर रहा है आज भारत केवल एक देश नहीं बल्कि एशिया में अपना नाम भी बना रहा है भारत आज की तारीख में पूरे देश में अपनी मजबूत स्थिति को दिखा रहा है
बहुत ही जल्द G -7 सम्मेलन होने जा रहा है जो 15 जून से 17 जून के बीच हो सकता है तो हाल ही में खबर आई है प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी इस समझौते में शामिल हो सकते हैं क्योंकि इनको सम्मेलन में आने के लिए न्योता मिल चुका है और यह बढ़ती हुई भारत की ताकत भी दिखा रहा है g7 के बारे में आपको जानकारी बता दे तो G7 दुनिया के सबसे प्रभावशाली देश का एक समूह है जिसमें अमेरिका ब्रिटेन फ्रांस जर्मनी इटली कनाडा और जापान शामिल है भारत का और प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी का किस समिति सम्मेलन में बुलावा दिखा रहा है कि भारत में अब शक्तिशाली देश बन चुका है
g7 सम्मेलन से भारत में अर्थव्यवस्था काफी ठीक होगी और भारत देश विदेश से अच्छा व्यापार कर सकता है और निवेश के अवसर भी काफी पैदा हो सकते हैं इससे तो इसीलिए यह समझौता भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगा और भारत भी जाएगा समझौते में जाना क्योंकि उनको पता है इस समझौते का कितना फायदा हो सकता अपने भारत देश को तो इसलिए मोदी जी प्रधानमंत्री जाएंगे कि समझौते से जितना फायदा हो सके उतना फायदा ले सके इसलिए भारत इस समझौते में जरूर जाएगा किस 7 सम्मेलन में जाने के बाद भारत की जो दूसरे देशो से जो दोस्ती है वह थोड़ी गहरी होगी तो उसे बुरे वक्त में सुरक्षा के समय यह देश भारत की मदद करेंगे
G -7 में भारत को क्यों बुलाया गया
G -7 सम्मेलन में जो भी देश है उनको पता है भारत एक अभी शक्तिशाली देश बन चुका है और भारत की काफी महत्वपूर्ण है दूसरे देश के लिए भारत एक आदर्श देश और एक मार्गदर्शन देने वाला देश बन चुका है लोगों की नजरों में इसलिए भारत को बढ़ावा दिया गया है जी 7 सम्मेलन में और इसीलिए भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन में जरूर जाएंगे क्योंकि जिस प्रकार से सम्मेलन में इनको आमंत्रित दिया गया है स्नेह और प्यार से तो उसी का सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन में जरूर जाएंगे
G -7 सम्मेलन में जाने से भारत को बहुत से फायदा होंगे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की साख बढ़ेगी भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भी बढ़ावा पाएगा और मुश्किल वक्त में दूसरे देशों से मदद मिलेगी सभी बड़े देशों के राष्ट्रपतियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चर्चा होगी उससे भारत को बहुत राजनीतिक से फायदा मिल सकते हैं
प्रकाशन तिथि - 08 जून 2025
लेखन - RAMESH PATEL


