India vs England 1st test match यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल दोनों ने ठोका शतक


 India vs England 1st test match यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल दोनों ने ठोका शतक इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच को की सीरीज शुरू हो चुकी है जिसमें पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ल मैदान में खेला गया
India vs England 1st test match यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को शुरू हुआ था इंग्लैंड ने टॉस जीत के पहले बोलिंग का फैसला लिया और अभी मैच की स्थिति को देखते हैं ऐसा लगता है कि यह फैसला काफी गलत साबित हुआ है क्योंकि इंग्लैंड ने पहले ही दिन 359 रन बना दिए तीन विकेट को खोकर 

359 रन में अहम भूमिका शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल की थी जिन्होंने शतक लगाए और साथी ऋषभ पंत का भी अच्छा साथ मिला 

पंत ने भी ना बात 65 रन बनाएं और शुरुआत में केएल राहुल ने 42 रन की पारी खेली 

वही बोलिंग की बात करें तो बेन स्टोक ने दो विकेट लिए और कोर्स ने एक विकेट लिया

India vs England 1st test match-भारत को आई चुनौतियां

शुरुआती दौर में भारत को कुछ चुनौतियां भी आई थी  राहुल और यशस्वी जयसवाल   ने दोनों ने बहुत ही अच्छी ओपनिंग की थी और शुरुआत में कुछ और में थोड़ी बहुत चुनौतियां का सामना कर करना पड़ा था। इन चुनौतियों का सामना करते हुए केएल राहुल 42 रन बनाकर आउट हो गए उसके बाद जल्द ही साईं सुदर्शन भी आउट हो गए साईं  सुदर्शन अपना खाता भी नहीं खोल पाए|

India vs England 1st test match-यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल की शानदार साझेदारी

केएल राहुल और साई सुदर्शन के आउट होने के बाद यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल के बिच शानदार साझेदारी देखने को मिली थी। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 129 रन की साझेदारी हुई थी यह साझेदारी तीसरे विकेट के लिए बहुत ही अहम थी। परंतु जैसे ही यशस्वी जयसवाल का शतक पूरा हुआ उसके बाद यशस्वी एक बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे उसी के चलते अपना विकेट खो बैठे। यशस्वी जायसवाल ने शानदार रनिंग खली 159 गेंद में 101 रन बनाकर आउट हुए।

यह भी पढ़ें ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 दक्षिण अफ्रीका की जीत

कप्तान ने संभाली अपनी कप्तानी - शुभमन गिल

भारत के नए कप्तान बने गिल ने पहले ही टेस्ट मैच में एक कप्तानी पारी खेली। जायसवाल के आउट होने के बाद कप्तान गिल ने एक शानदार इनिंग खेली और अपना शतक पूरा करके अभी भी वह नाबाद मौजूद है गिल के साथ पंत ने भी अपना बखूबी साथ निभाया पंत ने भी  65 रन बनाएं और अभी भी गिल और पथ दोनों नाबाद है। 

कप्तान ने संभाली अपनी कप्तानी - शुभमन गिल

India vs England 1st test match-पहले दिन का खेल

पहले दिन की शुरुआत इंग्लैंड में टॉस जीत के पहले बॉलिंग का फैसला किया। और अपने फैसले से काफी नाखुश होंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी क्योंकि इंडिया के मात्र तीन ही विकेट गिरा पाए। इंडिया ने पहले दिन का खेल के समाप्त होने से पहले अपने स्कोर बोर्ड पर 359 रन लगा दी है इसके चलते इंग्लैंड का इस टेस्ट मैच को जितना थोड़ा मुश्किल लग रहा है इंडिया इस मैच को पूरी तरह डोमिनेट कर रहा है पूरी तरह इंग्लैंड पर इंडिया हैवी नजर आ रहा है जरूर इंडिया ने तीन विकेट हुए हैं राहुल ,साईं सुदर्शन,  और जयसवाल इन तीनों खिलाड़ियों को इंडिया ने खोया है परंतु अभी भी शुभ  और ऋषभ पंत दोनों मैदान पर मौजूद है और आज की दिन की शुरुआत 2:30 बजे से होगी।